सुलतानपुर: गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर के कार्बाइन लूटकांड मामले में जीआरपी बैकफुट पर आ गई है. कार्बाइन ढूंढने के लिए जीआरपी झाड़ झंखाड़ हटाते हुए लखनऊ वाराणसी रेल खंड के दोनों तरफ तलाशी अभियान शुरू किया है.
विधायक मनु अंसारी के अनुसार, सुलतानपुर जंक्शन पर 25 अक्टूबर को मोहम्मदाबाद सीट के विधायक का गनर राकेश चौधरी श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली की तरफ जा रहा था. सुलतानपुर जंक्शन पर अज्ञात बदमाश ने गनर के पेट में चाकू घोंप दिया था. सिपाही को लहूलुहान करने के बाद बदमाश मोबाइल और कार्बाइन लेकर फरार हो गया था. जीआरपी थाने में जानलेवा हमला और लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उधर, घायल गनर राकेश चौधरी निवासी हंडिया जिला इलाहाबाद जीवन मौत के बीच मेदांता अस्पताल में जूझ रहा है. सिपाही इस समय कोमा में पहुंच गया है. मामले में स्पेशल टास्क फोर्स भी जीआरपी के साथ लगाई गई है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल भी कार्बाइन ढूंढने में सरगर्मी से लगी हुई है.
रविवार को जीआरपी थाना अध्यक्ष अविनाश सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के साथ लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर पहुंचे. इससे पूर्व जीआरपी पुलिस नगर कोतवाली में भ्रमण करती हुई देखी गई. सिविल पुलिस के उच्चाधिकारियों से सहयोग मांगने की भी बात सामने आ रही है. सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ गुफ्तगू भी लंबे समय तक चली माना जा रहा है.