सुलतानपुर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सुल्तानपुर आगमन के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की तुलना महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से की है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर मां की भूमिका निभातीं हैं.
बच्चों को स्वच्छ रखती हैं और उन्हें व्यवहारिक के साथ शैक्षिक ज्ञान भी देतीं हैं. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है. दुल्हन को कार से निकालकर गोली मारने की घटना को लेकर राज्यपाल काफी दुखी दिखीं. मंच से उन्होंने इस घटना को लोगों से साझा किया.
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सहयोगियों का आह्वान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की तरफ ध्यान दिया जाए. इसके उत्थान से भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer Atul Vats) अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र के साथ विधायक सीताराम वर्मा राज्यपाल का स्वागत अभिनंदन किया. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही.
इसे भी पढ़ेःबसपा सुप्रीमो मायावती से मिलीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मां के निधन पर व्यक्त किया शोक
राज्यपाल ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण इकाई आंगनबाड़ी केंद्र है. बच्चे खेल के माध्यम से अंग्रेजी सीखें, विज्ञान सीखे और एक दूसरे से आचरण करने की सभ्यता सीखें, सहनशीलता सीखें, शक्ति आए और खेल से बच्चे बीमार नहीं होंगे.