उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट पर बोले व्यापारी: जीएसटी पर मूर्ख बना रही है सरकार - संसद मे बजट पेश

संसद में पेश हुए आम बजट पर किसानों और व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार कह रही है कि जीएसटी को जमा करने का तरीका सरल किया जाएगा. दूसरी तरफ कह रही है कि कानून को और सख्त किया जाएगा. यह कहना क्या चाह रहे हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है.

etv bharat
संसद में पेश हुआ आम बजट 2020 .

By

Published : Feb 1, 2020, 4:39 PM IST

सुलतानपुर: केंद्र सरकार के वित्तीय और रेल मंत्रालय से जुड़े बजट पर किसानों और व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है, जहां व्यापारियों ने जीएसटी पर बने सख्त कानून और दी गई सहूलियत को भ्रामक बताया है. वहीं किसानों ने राजकीय नलकूप और निजी नलकूपों पर सोलर पैनल लगने और सौर ऊर्जा से नलकूप चलने के तोहफे को सकारात्मक कदम बताया है.

बजट पर बोले व्यापारी और किसान.
केंद्र सरकार ने शनिवार को जारी बजट में किसानों को बड़ी सौगात दी है, जिसमें नलकूपों के लिए सोलर पैनल का सहारा दिया है. यानि बिजली नहीं मिलेगी तो भी नलकूप चलेंगे. खेतों की सिंचाई होगी, फसल लहलहाएगी और किसान मालामाल होंगे. दूसरी तरफ जीएसटी में कानून व्यवस्था और सख्त किए जाने पर व्यापारियों ने एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले ही उत्पीड़न होता रहा है. इसमें राहत देने वाली कोई कार्रवाई व्यावहारिक रूप में नहीं दिख रही है.

एक तरफ सरकार कह रही है कि जीएसटी को जमा करने का तरीका सरल किया जाएगा. दूसरी तरफ कह रही है कि कानून को और सख्त किया जाएगा. यह कहना क्या चाह रहे हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. व्यापारी तो इतना परेशान है कि महीने भर इनकम टैक्स, सेल टैक्स डिपार्टमेंट के चक्कर लगा रहा है.
- शकील अहमद, टायर और ईंधन व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details