सुलतानपुर: केंद्र सरकार के वित्तीय और रेल मंत्रालय से जुड़े बजट पर किसानों और व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है, जहां व्यापारियों ने जीएसटी पर बने सख्त कानून और दी गई सहूलियत को भ्रामक बताया है. वहीं किसानों ने राजकीय नलकूप और निजी नलकूपों पर सोलर पैनल लगने और सौर ऊर्जा से नलकूप चलने के तोहफे को सकारात्मक कदम बताया है.
बजट पर बोले व्यापारी: जीएसटी पर मूर्ख बना रही है सरकार - संसद मे बजट पेश
संसद में पेश हुए आम बजट पर किसानों और व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार कह रही है कि जीएसटी को जमा करने का तरीका सरल किया जाएगा. दूसरी तरफ कह रही है कि कानून को और सख्त किया जाएगा. यह कहना क्या चाह रहे हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है.
![बजट पर बोले व्यापारी: जीएसटी पर मूर्ख बना रही है सरकार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5920882-thumbnail-3x2-tm.jpg)
संसद में पेश हुआ आम बजट 2020 .
बजट पर बोले व्यापारी और किसान.
एक तरफ सरकार कह रही है कि जीएसटी को जमा करने का तरीका सरल किया जाएगा. दूसरी तरफ कह रही है कि कानून को और सख्त किया जाएगा. यह कहना क्या चाह रहे हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. व्यापारी तो इतना परेशान है कि महीने भर इनकम टैक्स, सेल टैक्स डिपार्टमेंट के चक्कर लगा रहा है.
- शकील अहमद, टायर और ईंधन व्यापारी