सुलतानपुर: हाथ से पहिया घुमाकर मिट्टी के बर्तन तैयार करने की व्यवस्था अब बस कुछ ही दिनों की बात होगी. सरकार ने तकनीक को पंख लगा दिए हैं. कुम्हारों को ऐसी मशीन दी जा रही है, जिससे चंद मिनटों में 12 से अधिक कुल्हड़ तैयार किए जा सकेंगे. इस मशीन की कीमत 20,000 रुपये बताई जा रही है, जो कुम्हारों को मुफ्त में दिया जाएगा.
कम समय में अधिक उत्पादन
कुम्हारीकला स्वरोजगार का सशक्त माध्यम है. इसके जरिए बड़ी संख्या में ऐसे परिवार रोजगार प्राप्त करते हैं, जो कुल्हड़ समेत मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाते हैं. कुम्हारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए पहिया घुमाना पड़ता था, जिससे अधिक श्रम लगता था और उत्पादन कम होता था. कम समय में अधिक उत्पादन करने की मंशा से सरकार ने वैज्ञानिकों की मदद से एक ऐसी मशीन इजाद की है, जो चंद सेकेंड में कुम्हार के चाक को घुमा देगी.