उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राशन की सरकारी दुकान पर दबंगों ने की तोड़-फोड़ - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सरकारी राशन की दुकान पर तोड़-फोड़ करने का मामला सामने आया है. दरअसल, गांव के कुछ लोग पात्रता सूची में नाम न होने के बावजूद राशन मांग रहे थे. वहीं राशन देने से मना करने पर उन्होंने ई-पॉश मशीन को तोड़ दिया, जिससे राशन का वितरण बंद हो गया.

दबंगों ने ई-पॉश मशीन तोड़ी.
दबंगों ने ई-पॉश मशीन तोड़ी.

By

Published : Sep 7, 2020, 3:34 PM IST

सुलतानपुर: जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में दबंगई का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद जबरन राशन की उगाही करने का मामला सामने आया है. उचित दर विक्रेता के विरोध करने पर दबंगों ने ई-पॉस मशीन तोड़ दी और सरकारी दुकान पर जमकर तांडव मचाया. पूरे मामले का पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने संज्ञान ने लिया है और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

दबंगों ने ई-पॉश मशीन तोड़ी.
  • सरकारी राशन की दुकान पर दबंगों ने की तोड़-फोड़.
  • पात्रता सूची में नाम न होने के बाद भी मांग रहे थे राशन.
  • राशन देने से मना करने पर तोड़ी ई-पॉश मशीन.

कूरेभार ब्लाक रामपुर गांव में अनिल कुमार सिंह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना का राशन वितरण कर रहे थे. इसी बीच गांव के वेदप्रकाश मिश्रा समेत अन्य दबंग किस्म के लोग आए और जबरन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को राशन देने की जिद करने लगे. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने ई-पॉस मशीन में तोड़फोड़ की और उसे उठाकर दीवार पर पटक दिया, जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.

मशीन टूटने की वजह से राशन वितरण बंद हो गया. सरकारी दुकान पर मचे तांडव के बाद ग्रामीण अपने घरों की ओर चले गए. कोटेदार की तरफ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

अपनी दुकान पर मैं राशन वितरित कर रहा था. इसी बीच गांव के कुछ लोग आए और जबरन राशन लेने की जिद करने लगे. उनका नाम पात्रता सूची में शामिल नहीं था. इसको लेकर कहासुनी हुई, जिसमें उन्होंने ई-पॉश मशीन को उठाकर पटक दिया. इसके बाद वह 5500 रुपये गल्ले से निकाल कर चले गए, इसलिए मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफआईआर दर्ज कराने आया हूं.

अनिल कुमार सिंह, सरकारी दुकानदार

राशन दुकानदार के साथ अभद्रता और दुकान पर अराजकता फैलाने को लेकर ग्रामीणों में भी गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे हैं. बहरहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें-कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details