सुलतानपुरः जिन पर अपराध रोकने का दारोमदार है, वही अपराधियों के निशाने पर आ रहे हैं. मामला है सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली का. कोतवाली में तैनात आरक्षी के घर से चोरों ने डेढ़ लाख का माल पार कर दिया है. 45000 रुपये नकद और जेवरात लेकर चोर चंपत हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अब खाकी पर ही सेंधमारी, आरक्षी के घर से डेढ़ लाख का माल उड़ाया - theft in sultanpur
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में चोरों ने खाकी वर्दी को ही निशाना बना डाला. एक आरक्षी के घर से चोरों ने डेढ़ लाख का माल पार कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![अब खाकी पर ही सेंधमारी, आरक्षी के घर से डेढ़ लाख का माल उड़ाया सुलतानपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10838588-50-10838588-1614678434607.jpg)
सुलतानपुर
पुलिसकर्मी के घर चोरी
इसे भी पढ़ेंः ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा, सरगना सहित 3 गिरफ्तार
शहर के आरक्षी परिवार समेत घर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर पर चोरी की घटना हुई. पूरे मामले में नगर कोतवाली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. चोरी की घटना के अनावरण के लिए टीमें लगाई गई हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर
TAGGED:
crime in sultanpur