सुलतानपुर:जनपद के बल्दरीय थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवक चार साल तक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा. दूसरी जगह शादी करने पर किशोरी ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र का है, जहां युवक किशोरी को चार साल तक अपने साथ रखा और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. युवक किशोरी को मुंबई भी लेकर गया. वहां भी युवक ने किशोरी के साथ दुराचार किया. युवक लंबे समय तक शादी करने से इनकार करता रहा. फिर युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली. तब युवक का पर्दाफाश हुआ.
दूसरी शादी करने का पता चलने पर युवती ने आरोपी अजय (25) पुत्र राजेंद्र निवासी कतकौली थाना धम्मौर के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस युवती की तहरीर के आधार पर मामले की जांच करने लगी.