सुलतानपुर: छेड़खानी से आहत एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ते रहे, लेकिन जब छेड़खानी का प्रकरण चर्चा में आ गया तो बेटी से रहा नहीं गया और उसने आत्महत्या कर ली.
छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या
- मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है.
- किशोरी ने छेड़छाड़ के चलते आत्महत्या कर ली.
- गांव के चार मनचले युवती से छेड़खानी कर रहे थे.
- पीड़ित के परिजनों के अनुसार, चारों आरोपी युवक दुराचार का प्रयास कर रहे थे.
- परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग खड़े हुए.
- छेड़खानी की सूचना गांव में चर्चाओं में बदल गई.
- इससे किशोरी ने बहुत ही शर्मिंदगी महसूस की और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- घटना को पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने संज्ञान में लिया.
- थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
- नए थानाध्यक्ष को दोस्तपुर थाने पर तैनात किया गया है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.