उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: छेड़खानी की शर्मिंदगी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या - सुलतानपुर में छेड़खानी के कारण किशोरी ने कि आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में छेड़खानी से आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

etv bharat
किशेरी ने की आत्महत्या.

By

Published : Feb 5, 2020, 12:47 PM IST

सुलतानपुर: छेड़खानी से आहत एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ते रहे, लेकिन जब छेड़खानी का प्रकरण चर्चा में आ गया तो बेटी से रहा नहीं गया और उसने आत्महत्या कर ली.

किशोरी ने की आत्महत्या.

छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या

  • मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है.
  • किशोरी ने छेड़छाड़ के चलते आत्महत्या कर ली.
  • गांव के चार मनचले युवती से छेड़खानी कर रहे थे.
  • पीड़ित के परिजनों के अनुसार, चारों आरोपी युवक दुराचार का प्रयास कर रहे थे.
  • परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग खड़े हुए.
  • छेड़खानी की सूचना गांव में चर्चाओं में बदल गई.
  • इससे किशोरी ने बहुत ही शर्मिंदगी महसूस की और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • घटना को पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने संज्ञान में लिया.
  • थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
  • नए थानाध्यक्ष को दोस्तपुर थाने पर तैनात किया गया है.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छेड़खानी की घटना से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या की है. घटना में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था. छेड़खानी करने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस टीम बनाई गई है. जल्द चारों पवन, हर्षित, अंकित व एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
दलबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी

इसे भी पढ़ें- कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details