सुलतानपुर: यूपी पुलिस की संवेदनहीनता का एक नमूना सुलतानपुर में देखने को मिला. दरअसल, शोहदों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक छात्रा को परेशान करने का मामला पंजीकृत कराया गया था. वहीं इस मामले में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने जब दारोगा से मुलाकात की तो दारोगा ने छात्रा को अमेरिका जाने की सलाह दे डाली. दारोगा का कहना है कि अगर जल्दी न्याय चाहिए तो फेसबुक के हेड ऑफिस अमेरिका चले जाओ.
फेसबुक पर छात्रा की इज्जत से खिलवाड़, शिकायत पर बोले दारोगा- न्याय चाहिए तो जाओ अमेरिका - fake id
सुलतानपुर में एक छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो शेयर किए जाने का मामला सामने आया. इतना ही नहीं पीड़िता की ओर से पुलिस में शिकायत करने पर दारोगा ने पीड़िता को न्याय के लिए अमेरिका जाने के लिए कह दिया.
छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर इज्जत के साथ किया खिलवाड़.
क्या है पूरा मामला
- बी फार्मा संकाय से जुड़ी एक छात्रा का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दुरुपयोग किया जा रहा है.
- छात्रा का कहना है कि कुछ शोहदे फेसबुक पर उसकी आईडी बनाकर उसके रिश्तेदारों को जोड़कर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर रहे हैं.
- मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, लेकिन छात्रा के बार-बार शिकायत करने पर दारोगा ने उसे अमेरिका जाने की सलाह दे डाली.
- छात्रा के अनुसार दारोगा का कहना है कि अगर जल्दी न्याय चाहिए तो फेसबुक के हेड ऑफिस अमेरिका चली जाओ.
- मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया.