उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: युवती ने प्रेमी और भाई के मिलकर की युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार - young man strangled to death

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक युवती ने अपने दूसरे प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने युवती सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 13, 2020, 11:38 AM IST

सुलतानपुर:जिले के चांदा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को उसकी प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर गला दबाकर मार डाला. इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने अपने प्रेमी और भाई के मिलकर की युवक की हत्या.

सुलतानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर में विगत 2 जनवरी को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान जौनपुर जिला निवासी सुभाष मौर्य के रूप में हुई. सुभाष मौर्य के चांदा थाने निवासी युवती से अवैध संबंध थे. युवती का विवाह अहिमाने निवासी युवक के साथ तय हो गया था. सुभाष मौर्य और युवती जब मिलते थे तो इसी बीच सुभाष मौर्या के दोस्त राजकुमार पाल का संबंध इस युवती से हो गया.

2 जनवरी की देर रात की हत्या
जब सुभाष मौर्य को युवती की शादी के तय होने की जानकारी मिली तो वह युवती के घरवालों को फोन पर धमकाने लगा. सामाजिक छवि को देखते हुए उक्त युवती के भाई गुंजन ने सुभाष मौर्य के दोस्त राजकुमार पाल के साथ मिलकर अपनी बहन के माध्यम से सुभाष मौर्य को आनापुर में बुलाया. 2 जनवरी की रात तीनों ने मिलकर सुभाष मौर्य के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को गांव के ही सरसों के खेत में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी पर पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा-जी चाहता है सीना तोड़ दूं

प्रेम प्रसंग में युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. युवती की शादी होने के दौरान मृतक युवक उसे धमकी दे रहा था. इस पर षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया गया. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है.
-मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details