उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली और अमेठी के बीच बिछ रही रेलवे की डबल लाइन, जीएम ने किया निरीक्षण - उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को उत्तर रेलवे ने सौगात दी है. वाराणसी-लखनऊ के बीच चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस को हाई स्पीड ट्रेन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क्षेत्र अमेठी के बीच विकास का नया आयाम खींचने के लिए डबल लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगेल
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगेल

By

Published : Aug 18, 2021, 6:51 PM IST

सुलतानपुरः उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगेल बुधवार को सुलतानपुर जंक्शन पहुंचे. प्रतापगढ़ से वाराणसी जाते समय उन्होंने जंक्शन का संक्षिप्त निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडली अधिकारियों के साथ रेलखंड सुदृढ़ीकरण के बारे में जीएम को जानकारी दी. सुलतानपुर की अति महत्वकांक्षी एक्सप्रेस ट्रेन वरुणा एक्सप्रेस को जल्द संचालन के लिहाज से जल्द हरी झंडी दिए जाने का भी जीएम ने आश्वासन दिया.

वरुणा एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है. जिससे यात्री समय रहते अपने गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंच सके. इसके संचालन को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. किराया एक्सप्रेस के नाम पर स्पेशल ट्रेनों को चलाकर नहीं बनाया गया है. किराया बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए रेलवे बोर्ड समय-समय पर समीक्षा करता है और यात्री हित में इसका क्रियान्वयन करता है.

सुलतानपुर रेलवे जंक्शन.

इसे भी पढ़ें- दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को हाईवे पर रोककर पीटा, वीडियो वायरल

अमेठी से रायबरेली के बीच डबल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है. दो चरणों में इसका कार्य कराया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा जा सके. स्टेशन री मॉडल की योजना को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है. सितंबर मध्य तक डबल लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग लगभग चलाई जा चुकी हैं. पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए डिमांड के अनुसार निर्णय लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details