सुलतानपुर: जिले में पुलिस ने कई मुकदमों में निरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी 15 लाख 25 हजार 200 रुपये की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने आरोपी बदमाश की जमीन कुर्क करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराया है. इससे पहले कल चांदा क्षेत्र में एक आरोपी की 38 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी. कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर पर करीब 12 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
गैंगेस्टर ने वसूली कर जमा की थी 15 लाख संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क - गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई
सुलतानपुर में पुलिस ने कई मुकदमों में निरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी 15 लाख 25 हजार 200 रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
![गैंगेस्टर ने वसूली कर जमा की थी 15 लाख संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15987518-thumbnail-3x2-image.jpg)
इसे भी पढ़ेंःपुलिस को चकमा देकर हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल पर किया जलाभिषेक
ऐसे में प्रशासन द्वारा 14 ए तहत कुर्क की कार्रवाई की गई, जिसमें सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी, तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय, इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा और हल्का लेखपाल की सयुंक्त टीम ने आज मौके पर पहुंचकर पहले मुनादी करवाया. पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह की करीब 15 लाख 25 हजार 300 रुपये की जमीन कुर्क किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुलदीप की गाटा संख्या 1327 रकबा o.221 एअर जमीन कुर्क हुई है, जिसे उसने अपराध के पैसों से अर्जित किया था. उसके विरुद्ध 2018 में गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप