उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: इस बार धोपाप घाट पर नहीं लगेगा गंगा दशहरा का मेला - गंगा दशहरा का मेला

सुलतानपुर जिले में धोपाप घाट पर इस बार दशहरा पर्व का मेला नहीं लगेगा. प्रशासन ने मेला लगाने और घाट पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने पर सख्त मनाही की है.

आस्था की डुबकी पर लगा कोरोना का ग्रहण
आस्था की डुबकी पर लगा कोरोना का ग्रहण

By

Published : May 30, 2020, 8:17 PM IST

सुलतानपुर: लंभुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पौराणिक स्थल धोपाप घाट पर हर वर्ष गंगा दशहरा मेला लगता था, लेकिन इस बार श्रद्धालु डुबकी नहीं लगा पाएंगे. कोतवाल वंशराज पांडे ने बताया कि धोपाप धाम में स्थित घाट पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. किसी को भी नदी में स्नान करने की इजाजत नहीं रहेगी.

हर वर्ष धोपाप धाम में स्थित गोमती नदी में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर राम जानकी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते थे, लेकिन कोरोना के चलते इस बार धाम पर सन्नाटा पसरा रहेगा.

एसडीएम विधेश कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते धोपाप घाट पर किसी भी प्रकार का मेला नहीं लगेगा और न ही श्रद्धालु गोमती नदी में डुबकी लगा पाएंगे. एसडीएम का कहना है कि क्षेत्र में मेला लगने से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेंगी. अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से धोपाप धाम में भीड़ इकट्ठा करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details