सुलतानपुरः जिले में नाबालिक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सौतेली बहन ने युवकों से सांठगांठ कर नाबालिक बहन के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिलाया. मंगलवार रात 1:00 बजे कूरेभार कस्बे के पास चेकिंग के दौरान, सेमरी मोड़ से आती हुई बस की पड़ताल में, इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है.
मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है. जहां कस्बा चौराहे पर उप निरीक्षक दिनेश राय पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान चौराहे पर एक लग्जरी बस दिखी. जिसमें दो युवक सवार थे. थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि इसमें कोई और सवारी नहीं है, लेकिन जब बस की सघन तलाशी ली गई तो उसमें दो लड़कियां भी बरामद हुईं.
पुलिस कहना है कि थाना कूरेभार की रहने वाली एक युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार रात हरि मंगल की प्रेमिका ने सौतेली बहन को फोनकर बताया कि दादी बीमार हैं. योजनाबद्ध तरीके से हरि सिंह ने प्रेमिका और दो दोस्त शिव पूजन सिंह, कुलदीप के साथ मिलकर नाबालिग को अपना शिकार बनाया. आरोप है कि शिव पूजन नाबालिग को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.