सुल्तानपुर:मूर्ति चोर गिरोह ने मंदिर से दो अष्टधातु की प्रतिमाओं को गायब कर दिया था. इन दोनों प्रतिमाओं का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 2 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया. गिरोह मूर्तियों को बेचने की फिराक में था. लेकिन इसी बीच वह स्वाट टीम की गिरफ्त में आ गया. गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लेकर मूर्तियों को बरामद किया गया है.
सुल्तानपुर: चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अष्टधातु की मूर्तियां बरामद
सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र में राम जानकी मंदिर से चोरी हुई दो अष्टधातु की प्रतिमाओं के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम की मदद से चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की दोनों मूर्तियों बरामद हुई हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत 2 करोड़ से अधिक की आंकी गई है.
मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के उसका मऊ गांव से जुड़ा हुआ है. दो माह पूर्व राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी. इस चोरी के प्रकरण में मूर्ति चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली, जिस पर स्वाट टीम और पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मूर्ति को बेचे जाने की खबर प्राप्त हुई.
स्वाट टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने दो मूर्तियों समेत गिरोह केपास से चोरी की मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है. वहीं मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गयाहै.