सुलतानपुरः जिले में शुक्रवार को एक साथ चार कोरोना मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिले की कादीपुर तहसील क्षेत्र में 42 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी दिल्ली और मुंबई से सुलतानपुर पहुंचे थे.
इन चार मरीजों के मिलने के बाद अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है. फिलहाल तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. डीएम सी. इंदुमती ने कादीपुर तहसील क्षेत्र के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. डीएम ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की 350 टीमें जिले में लोगों लोगों को जागरूक कर रही हैं.