उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कच्ची दीवार गिरने से दबे चार मासूम, एक की मौत

सुलतानपुर में कच्ची दीवार गिरने से चार मासूम बच्चे दब गए. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दूसरी जगह लंभुआ में एक महिला दीवार गिरने से घायल हो गई.

etv bharat
कच्ची दीवार गिरने से दबे चार मासूम

By

Published : Oct 21, 2022, 4:30 PM IST

सुलतानपुर:जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र शुक्रवार को एक कच्ची दीवार गिर(Four children buried after wall collapse) गई. इसके नीचे चार बच्चे दब गए. हादसे के समय बच्चे दीवार के पास ही खेल रहे थे. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई और तीन बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. तीनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है.

घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अनुसार सरवन गांव की है. यहां सीताराम के के कच्चे मकान के पास गांव के ही निवासी श्रीराम कोरी की बेटी संध्या (8) उसका भाई नैतिक कोरी (10) और गांव के ही सुनील कुमार की बेटी नंदिनी (11) मिट्टी का घरौंदा बनाकर खेल रहे थे. तभी मकान की कच्ची दीवार भर भरा कर गिर गई (collapse of a mud wall) और बच्चें उसमें दब गए.

किसी बच्चे ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्राम शैलेंद्र सिंह ने निजी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में डॉक्टर ने संध्या को मृत घोषित कर दिया. नंदिनी व नैतिक और एक अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं नंदिनी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मृतक बालिका के शव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शेषनपुर गांव में खुशबू गौड़ पत्नी संतोष घर का काम कर रही थी. इसी दौरान कच्ची दीवार गिर गई और इसमें खुशबू गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी पर ग्रामप्रधान संजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को जिला अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है.

सुलतानपुर गोसाईगंज कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि अचानक मिट्टी गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में दीवार गिरने से वृद्ध की मौत, पांच घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details