सुलतानपुर: जिले में एक गांव के पूर्व प्रधान ने शुक्रवार शाम किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी की नानी ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने बुजुर्ग महिला को लात-घूसों से जमकर पीटा. मारपीट के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार का छप्पर का घर भी ढहा दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.
जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार शाम किशोरी शौच के लिए जा रही थी. तभी पूर्व प्रधान शैलेश सिंह और उसका भाई विकास सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. किशोरी के परिजनों ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता की नानी की जमकर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व प्रधान शैलेश सिंह और विकास सिंह साथियों समेत फरार हो गया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें-छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने मां-बेटी को पीटा, एफआईआर दर्ज