सुलतानपुर: पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने पश्चिमी सभ्यता को गंदगी लाने वाली सभ्यता बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा स्वच्छता का प्रतीक रही है. हमारे पूर्वजों ने स्वच्छता से जीवन यापन सिखाया है. जनसुनवाई पर चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि मोबाइल पर शिकायतें ली जा रही है और उनका निस्तारण भी किया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सोनू सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की है.
श्रमिकों को लेकर सरकार से मदद की अपील
भारतीय परंपरा पर बोलते हुए पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने कहा कि भारतीय परंपरा में स्वच्छता शामिल रही है. पूर्वजों का भी स्वच्छता पर विशेष जोर रहा है. उन्होंने कहा कि यह तो पश्चिमी सभ्यता आने से लोग हाथ और पैर धोने से कतराने लगे हैं. पहले मिट्टी से ही हाथ और पैर धोकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता था. वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी भारत सरकार से प्रार्थना है कि श्रमिक बहुत कमजोर तबके के हैं. इन्हें लाने के लिए ट्रेन और बसों से हर संभव मदद की जाए. इनके रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए.