उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस से बसपा में लौटे पूर्व मंत्री ओपी सिंह, बोले- नहीं हुई टिकट की डील - कांग्रेस से बसपा में लौटे पूर्व मंत्री ओपी सिंह

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे पूर्व मंत्री ओपी सिंह को 2018 में बसपा से हटाया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना नया ठिकाना कांग्रेस को बनाया था. ओपी सिंह अब फिर कांग्रेस से बसपा में लौट आए हैं. टिकट डील के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी टिकट की कोई डील नहीं हुई है.

पूर्व मंत्री ओपी सिंह से बातचीत के कुछ अंश.
पूर्व मंत्री ओपी सिंह से बातचीत के कुछ अंश.

By

Published : Oct 8, 2021, 1:15 PM IST

सुलतानपुर:बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में मंत्री रहे ओपी सिंह का वापस लौटने पर बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अभिभूत होकर कहा कि मैं अपने घर में वापस आया हूं. कांग्रेस में कोई बड़ा पद न मिलने के सवाल पर उन्होंने कोई ठीक जवाब नहीं दिया. टिकट डील के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी टिकट की कोई डील नहीं हुई है.

पूर्व मंत्री ओपी सिंह

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे पूर्व मंत्री ओपी सिंह को 2018 में बसपा से हटाया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना नया ठिकाना कांग्रेस को बनाया था. बसपा में वापस लौटने पर पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मेरा घर है. मैं अपने घर में वापस आया हूं. मैं किसी को छोड़कर किसी को बांधकर नहीं आया हूं. केवल अपने घर लौट आया हूं. राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने राजनीतिक दल पर आश्रित रहते हैं. मेरी बीएसपी से कोई डील नहीं हुई है. दल के नेताओं की तरफ से टिकट दिया जाएगा या जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करुंगा.

ओपी सिंह ने कहा कि मैं बीएसपी में शामिल हुआ हूं. दल के नेता जो कहेंगे, उसके अनुसार काम करुंगा. बीएसपी पत्थर नहीं विकास पर राजनीति करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलती रही है. जब भी उसे मौका मिला है, बीएसपी एक राजनैतिक दल के अलावा एक सामाजिक मूवमेंट है. हमारा मूवमेंट जिंदा रहेगा, तो जनाधार हमारा जीवित रहेगा. ओपी सिंह अब फिर कांग्रेस से बसपा में लौट आए हैं. टिकट डील के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी टिकट की कोई डील नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-मृत गर्भवती को जिंदा बताकर भिजवाया लखनऊ ट्रामा सेंटर, परिजनों का नर्सिंग सेंटर पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details