सुलतानपुरः चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Former minister Gayatri Prajapati) बुधवार को सुनवाई पर पहुंचे. सुल्तानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व मंत्री ने अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. कोर्ट ने 7 जनवरी को पुनः पूर्व मंत्री को तलब करते हुए विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के कई नेता और पूर्व मंत्री से गायत्री प्रजापति से मिलने के लिए दीवानी न्यायालय पहुंचे.
ये है मामलाःसमाजवादी पार्टी ने 2012 विधानसभा चुनाव में अमेठी सीट से गायत्री प्रजापति को उम्मीदवार बनाया था. अमेठी विधानसभा क्षेत्र में गायत्री प्रजापति अपने समर्थकों के साथ में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाला था. इस मामले में 28 जनवरी 2012 को तत्कालीन अमेठी कोतवाल अमरेंद्र नाथ बाजपेई ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत कराया था. विवेचना के दौरान दारोगा विवेचक हरिप्रसाद वर्मा ने 13 अप्रैल 2012 को गायत्री प्रसाद प्रजापति के क्रिया कलापों को अपराध से जुड़ा मानते हुए चार्ज शीट दाखिल किया था.