सुलतानपुरः रेडियो अब अपने अपडेटेड फॉर्म एफएम के रूप में नागरिकों के सामने लाया जा रहा है. वरुण गांधी की पहल पर शहर के पर्यावरण पार्क के निकट एफएम सेंटर का ढांचा तैयार किया जा रहा है. साथ ही टॉवर स्थापित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि अगले वित्तीय सत्र से एफएम का लुफ्त जिले के नागरिकों को मिलने लगेगा.
रेडियो फ्रीक्वेंसी काफी कम होने और कई बैंड के आपस में मिलने की वजह से आवाज कम साफ सुनाई देती है. इसे देखते हुए रेडियो के बजाय एफएम के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ा है. समाचार हो या गीत संगीत कार्यक्रम शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग एफएम सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. 20 लाख रुपये ढांचा निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे. इससे बाउंड्रीवॉल और भवन तैयार किए जा रहे हैं. इसके बाद टॉवर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.