उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रूट मार्च के दौरान पांच साल के मासूम ने पुलिस अधीक्षक को खूब छकाया - five year old innocent troubled sp

यूपी के सुलतानपुर शहर में मंगलवार की रात पुलिस गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा का सामना एक पांच साल के मासूम से हो गया. वह पुलिस अधीक्षक से अपना घर भूल जाने की बात कहकर 15 मिनट तक उनसे वार्ता करता रहा.

बच्चे के अभिभावक को समझाते एसपी.
बच्चे के अभिभावक को समझाते एसपी.

By

Published : Apr 30, 2020, 6:12 PM IST

सुलतानपुर: मंगलवार की रात पुलिस रूट मार्च के दौरान एक पांच साल के मासूम ने पुलिस अधीक्षक को जमकर छकाया. जब लॉकडाउन में बाहर घूमने निकले बच्चे ने खुद का घर भूलने की बात कही तो थोड़ी देर के लिए पुलिस अधीक्षक समेत आला अफसर हैरत में पड़ गए. हालांकि बाद में एसपी ने अभिभावक को समझाते हुए कोरोना वायरस महामारी से बचने की नसीहत दी.

मासूम ने पुलिस मार्च के दौरान छकाया.

दरअसल, रात में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा शहर के रूट मार्च पर निकले थे. तभी शहर स्थित सुपर मार्केट से गुजरते ही एक मासूम पिता के साथ घूमने जा रहा था, रूट मार्च को देखकर वह रुक गया. इस बीच पुलिस अधीक्षक की लगभग 15 मिनट तक मासूम के साथ वार्ता हुई.

जिस पर मासूम ने काफी देर तक एसपी को अपनी बातों में उलझाए रखा. वह अपने घर का रास्ता भूल जाने की भी बात कही. खैर पुलिस अधीक्षक ने पिता को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह कतई घर से बाहर न निकलें. बच्चों को वायरस के संक्रमण से बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details