सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा चिरानी पट्टी गांव में सेफ्टी टैंक में दम घुटने से 5 लोगों की हुई मौत के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. आनन-फानन में जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचीं और उन्होंने मृतक के परिजनों को 4 लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. इसके अलावा किसान राहत दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया है.
कादीपुर तहसील के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा चिरानी पट्टी गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब एक निर्माणाधीन शौचालय में बारी-बारी से 5 लोग टैंक में गिर गए और दम घुटने से सभी की मौत हो गई. एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कटघर चिरानी पट्टी में राजेश निषाद के घर 1 वर्ष पहले 10 फुट गहरा शौचालय का अधूरा काम हुआ था, जिसको पूरा करने के लिए शरीफ मिस्त्री पुत्र अली बक्स के नेतृत्व में अन्य चार राजेश (25, रविंद्र (25), अशोक (35 सुरवारपुर निवासी अंबेडकरनगर), रामकिशोर (32) टैंक चालू करने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक निकली जहरीली गैस के प्रभाव में आकर लोग टैंक में जा गिरे.