उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में नहर में नहाते हुए 5 किशोरियां डूबी, 4 की मौत

5 किशोरियां डूबी
5 किशोरियां डूबी

By

Published : Oct 22, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:59 PM IST

15:38 October 22

सुल्तानपुर में नहर में नहाने गई 5 किशोरियां डूब गई.

सुलतानपुर में नहर में नहाते हुए 5 किशोरियां डूबी

सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को नहाने गई 5 किशोरियां डूब गई. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने 4 किशोरियों के शव को नहर से बाहर निकाला. जबकि एक किशोरी की तलाश अभी भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा पेमापुर खजुरी गांव से कूरेभार को जाने वाली नहर में हुआ है.

थाना क्षेत्र के पेमापुर खजुरी गांव की पांच किशोरियां शनिवार को दोपहर के समय नहर में नहाने गई थी. नहाते समय पांचों किशोरियां गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गईं. साथ गईं अन्य लड़कियों ने भागकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. थोड़े ही समय में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने पेमापुर खजुरी निवासी आशिया (15) पुत्री पिंटू, आसमीन (15) पुत्री मुन्नू, नन्दिनी (14) पुत्री फिरोज, अंजान (13) पुत्री उस्मान का शव बाहर निकाला. वहीं खुशी (13) पुत्री शमीम की तलाश जारी है.

उधर, सूचना मिलते ही एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. मोतिगरपुर के थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि चार किशोरियों की डूबने से मौत हो चुकी है. 5 वीं लड़की की तलाश की जा रही है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है. पीएम रिपोर्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में मिट्टी का टीला ढहने से एक बच्ची की मौत, तीन बच्चे घायल

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details