सुलतानपुर: प्रदेश के दो जिलों सुलतानपुर और अमेठी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग इनवर्टर, महिलाओं के जेवर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हाथ साफ करते थे. सीसीटीवी कैमरे का डीवीडी गायब कर यह चोरी की घटनाओं को मुसाफिरखाना, नगर कोतवाली सुलतानपुर, कोतवाली देहात और धम्मौर थाना क्षेत्र में अंजाम देते थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में इस गैंग का खासा आतंक रहा है. दोपहर और शाम ढलने के बाद यह आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहे हैं. इसमें से रामबहादुर निषाद, आनंद सेन, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा और निर्भय सिंह को चोरी की सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित मर्चरी हाउस के पीछे से हिरासत में लिया गया है.