उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाट की नीलामी नहीं देने पर मत्स्य विकास अधिकारी की आवेदकों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज - सुलतानपुर खबर

सुलतानपुर में मछली पालन के लिए गोमती घाट की नीलामी नहीं देने पर आवेदकों ने मत्स्य विकास अधिकारी की पिटाई कर दी. अधिकारी की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

घाट की नीलामी नहीं देने पर मत्स्य विकास अधिकारी की आवेदकों ने की पिटाई
घाट की नीलामी नहीं देने पर मत्स्य विकास अधिकारी की आवेदकों ने की पिटाई

By

Published : Jan 11, 2022, 1:52 PM IST

सुलतानपुर: मछली पालन के लिए गोमती घाट की नीलामी नहीं देने पर आवेदकों ने मत्स्य विकास अधिकारी की अमानवीय तरीके से पिटाई कर दी. बाइक पर सवार अराजक तत्वों ने अधिकारी को लहूलुहान कर दिया. अधिकारी की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जिला मुख्यालय से सटे गोमती घाट की नीलामी आयोजित की गई थी. इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ मत्स्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार अंचल भी भेजे गए थे. 2 घाटों की नीलामी हो चुकी थी और एक घाट की नीलामी नहीं हो पाई थी. नीलामी के बाद लौटते समय जिन आवेदकों को नीलामी में सफलता नहीं मिली थी. वे विकास अधिकारी के खिलाफ आक्रामक हो गए और प्रवीण कुमार को रोककर रास्ते में लात घूसों से जमकर धुनाई शुरू कर दी.

चीख-पुकार पर स्थानीय लोग दौड़े और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनील निषाद, तेजई, दिलीप निषाद, किशन निषाद के नाम मारपीट करने वालों के रूप में सामने आ रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर के साथ में घाटों की नीलामी के लिए गया था. तियरी मिश्रौली और चुनहा करौंदिया गांव की नीलामी की जानी थी. जिन लोगों को नीलामी नहीं मिली उन्हीं लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. यदि मैं हेलमेट न पहने होता तो मेरी जान ले लेते. मेरे पेट बांह और पूरे शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाई गई है.

इसे भी पढ़ें-मुजीब अहमद की एंट्री से सुलतानपुर के सपा नेताओं में खलबली, जानें कारण....

इंस्पेक्टर गोसाईगंज संदीप कुमार राय ने बताया कि मत्स्य विकास अधिकारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. नीलामी की प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करने वाले ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. मुकदमा दर्ज करने के साथ दबिश की कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details