सुलतानपुर: जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान के घर पर धावा बोल दिया. प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमले में पूर्व प्रधान के 2 भाई जो इस समय आर्मी में तैनात हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 3 लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं, पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
मामला सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पूर्व प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच लंबे समय से चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शनिवार सुबह जानकी दुबे का पुरवा गांव में प्रधान समेत कई लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से हमला बोल दिया गया. आरोप है कि विपक्षियों ने फायरिंग भी की है. इस घटना में कोटेदार रोहित उपाध्याय, उनके भाई रमेश उपाध्याय, प्रधान पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा और कोटे पर कार्य करने वाले त्रिभुवन नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
यह भी पढ़ें:नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद