उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के झगड़े में अभिभावकों ने एक दूसरे पर तानी बंदूक - Fight between children in Ramnagar Imliya village

यूपी के सुलतानपुर में बच्चों के झगड़े में अभिभवाकों ने एक दूसरे पर बंदूक तान दी. वहीं, इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग भी कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

बच्चों के झगड़े में अभिभावकों ने एक दूसरे पर तानी बंदूक
बच्चों के झगड़े में अभिभावकों ने एक दूसरे पर तानी बंदूक

By

Published : Jun 23, 2021, 7:31 PM IST

सुलतानपुरःजिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर इमलिया गांव में बुधवार को बच्चों के झगड़े में बड़ों ने एक दूसरे पर बंदूकें तान दी. इतना ही नहीं दूसरे पक्ष को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी कर दी. वहीं, दोनों दोनों पक्षों की पथराव शुरू कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफर गई. एसपी ने मामले में संज्ञान लेकर दोनों पक्षों के शस्त्रों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, चार फरार

रामनगर इमलिया गांव में बुधवार को 2 परिवार के बच्चों में मामूली झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों के अभिभावक वीरेंद्र सिंह और ज्वाला सिंह भी आमने-सामने आ गए और विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों ने बंदूक निकाल ली. इसके बाद ज्वाला सिंह ने फायरिंग कर दी. वहीं, फायरिंग के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच. सूचना पर नगर कोतवाली थानाध्यक्ष संदीप राय दल-बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद गांव में हड़कंप का माहौल है. बता दें कि यह वही चर्चित गांव है. जहां छोटी-छोटी बातों पर असलहे निकल आते हैं. लोग एक दूसरे की जान लेने पर बन आते हैं.

बच्चों के विवाद में बड़ों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. हवाई फायरिंग की बात सामने आ रही है. मामले की सच्चाई के जानने के लिए जांच टीम गठित की गई है. शस्त्र निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
-डॉ.विपिन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details