सुलतानपुर: चीनी मिल में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू - fire brigade
जिले में किसान सहकारी चीनी मिल में आग लग गई. वहीं दमकल वाहनों को घटना की सूचना देने पर वह घंटे भर बाद पहुंचे तब तक आग काफी फैल चुकी थी. फिलहाल उपकरणों की क्षति का आकलन करते हुए आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
चीनी मिल में लगी आग
सुलतानपुर: किसान सहकारी चीनी मिल में आग लग गई, जिससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग की सूचना दमकल वाहनों को दी गई लेकिन वह समय से नहीं पहुंची. जिससे चीनी मिल का एक हिस्सा आग की लपटों से बुरी तरह से झुलस गया.
संजय गांधी की पहल पर सुलतानपुर किसान सहकारी चीनी मिल की स्थापना हुई थी.
- यह जिले की एकमात्र चीनी मिल है, जहां किसानों की गन्ना के फसल की खपत है और अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलता है.
- सोमवार की दोपहर अचानक चीनी मिल में आग लग गई. जिसके चलते पूरी तरह से चीनी मिल में अफरा-तफरी मच गई.
- चीनी मिल परिसर के अंदर धुआं ही धुआं फैल गया, जिसके लगभग 1 घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया.