सुलतानपुर. जिले के कोतवाली क्षेत्र के पास स्थित फर्नीचर कॉम्प्लेक्स के ऊपरी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में पूरा कॉम्प्लेक्स धू-धू कर जलने लगा. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां रविवार को एक फर्नीचर कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल में आग लगने से आस-पास में हड़कंप मच गया. इस घटना के चलते अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.