उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर बीएसएनल भवन में यह कैसा अग्निकांड, जिसमें जले सिर्फ रिकॉर्ड - sultanpur news

यूपी के सुलतानपुर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन में आग लग गई. आग में सिर्फ पुराने रिकॉर्डस ही जले हैं, जिसके चलते आग लगने के कारणों को संदिग्ध माना जा रहा है.

बीएसएनल भवन में लगी आग.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:16 PM IST

सुलतानपुर:जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कई साल पुराने रिकॉर्डस जल गए. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं आग रिकार्डों को जलाने के लिए तो नहीं लगाई गई.

बीएसएनल भवन में लगी आग.

भारत संचार निगम लिमिटेड भवन में हुए अग्निकांड संबंधित अफसरों के गले की फांस बन गया है. अग्निकांड इतना भीषण रहा कि दो दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिये बुलाना पड़ा. इस भीषण आग से भवन के अंदर के कई बड़े उपकरण भी जलकर खाक हो गए. वहीं तस्वीर में सिर्फ रिकॉर्ड जलने की हकीकत ही सामने आई है. ऐसे में पूरा अग्निकांड प्रायोजित माना जा रहा है. आग कैसे लगी इसे लेकर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है. आग पर एक घंटे के अंतराल पर नियंत्रित पा लिया गया.

आग ज्यादा फैल नहीं पाई. फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं.
आरके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, बीएसएनल

शार्ट-शर्किट से आग लगी है. जहां से आग लगी वहां फाइल रखी थी, जो आग की चपेट में आ गई और आग फैल गई.
एमपी त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details