सुलतानपुर:जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कई साल पुराने रिकॉर्डस जल गए. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं आग रिकार्डों को जलाने के लिए तो नहीं लगाई गई.
भारत संचार निगम लिमिटेड भवन में हुए अग्निकांड संबंधित अफसरों के गले की फांस बन गया है. अग्निकांड इतना भीषण रहा कि दो दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिये बुलाना पड़ा. इस भीषण आग से भवन के अंदर के कई बड़े उपकरण भी जलकर खाक हो गए. वहीं तस्वीर में सिर्फ रिकॉर्ड जलने की हकीकत ही सामने आई है. ऐसे में पूरा अग्निकांड प्रायोजित माना जा रहा है. आग कैसे लगी इसे लेकर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है. आग पर एक घंटे के अंतराल पर नियंत्रित पा लिया गया.