सुलतानपुर: जनपद के चांदा नगर पंचायत कस्बे में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. इससे कारोबारियों में भगदड़ मच गई. दुकानदार कपड़ा बचाने के लिए दुकान से कपड़े फेंकने लगे. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
- मामला सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे से जुड़ा हुआ है.
- जहां पर बुधवार को अचानक कपड़े के एक स्टोर में आग लग गई.
- कांप्लेक्स के ऊपरी तल में लगी आग के बाद दुकानदार भागने लगे.
- आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
- इस दौरान कपड़े व्यापारियों ने अपना स्टॉक बचाने के लिए दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया.
- घटना से लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर वाहनों का जमावड़ा लग गया.
- इस दौरान कई नागरिकों ने कपड़े लूटकर भागने की कोशिश भी की.