उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दुकान में लगी आग, कपड़े सड़क पर फेंकने लगे व्यापारी - दमकल विभाग को दी सूचना

यूपी के सुलतानपुर में बुधवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

etv bharat
दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 22, 2020, 5:56 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के चांदा नगर पंचायत कस्बे में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. इससे कारोबारियों में भगदड़ मच गई. दुकानदार कपड़ा बचाने के लिए दुकान से कपड़े फेंकने लगे. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

दुकान में लगी आग.
  • मामला सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे से जुड़ा हुआ है.
  • जहां पर बुधवार को अचानक कपड़े के एक स्टोर में आग लग गई.
  • कांप्लेक्स के ऊपरी तल में लगी आग के बाद दुकानदार भागने लगे.
  • आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
  • इस दौरान कपड़े व्यापारियों ने अपना स्टॉक बचाने के लिए दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया.
  • घटना से लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर वाहनों का जमावड़ा लग गया.
  • इस दौरान कई नागरिकों ने कपड़े लूटकर भागने की कोशिश भी की.

दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आला अधिकारियों ने प्रकरण को संज्ञान में लिया है. फौरी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details