सुलतानपुर/मुरादाबादः जनपद केकूरेभार थाना (Kurebhar Police Station) क्षेत्र के प्लाईवुड फैक्ट्री (plywood factory Sultanpur ) में संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गई. आग लगने से कंपनी के अंदर अफरा-तफरी मच गई. इस आग की चपेट में आने से कंपनी का लगभग 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुलतानपुर और मुरादाबाद में आग से लाखों का सामान जलकर राख - मुरादाबाद में आग
सुलतानपुर के कूरेभार थाना (Kurebhar Police Station) क्षेत्र के प्लाईवुड फैक्ट्री (plywood factory) में आग लगने से 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, मुरादाबाद में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण 3 दुकानें जल गईं.
मुरादाबाद में आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख
जनपद के कटघर थाना (Katghar Police Station) क्षेत्र में लिहाफ गद्दे की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग ने गन्ने की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. एसपी सिटी आखिलेश भदौरिया (SP City Akhilesh Bhadauria) ने बताया कि रजाई, गद्दों व रुई की दुकान सहित तीन दुकानों में आग लगी थी. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि बिजली के तारों में फाल्ट होने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है. भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इस पर भी ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- काशी के कोतवाल के रूप में विराजमान हैं काल भैरव, इनके आगे नहीं चलती यमराज की मर्जी