उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बसपा प्रत्याशी बाहुबली सोनू सिंह के भाई के खिलाफ दर्ज हुआ FIR - latest news of sultanpur

जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति की पिटाई और उनके कपड़े फाड़े जाने के मामले में बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरा मामला 11 मई की रात का है. यशभद्र सिंह बाहुबली सोनू सिंह के भाई हैं. इन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने सुलतानपुर से टिकट दिया है.

बाहुबली सोनू सिंह और मोनू सिंह(फाइल फोटो).

By

Published : May 19, 2019, 4:56 PM IST

सुलतानपुर: गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के बाहुबली भाई व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह को वाहन से घसीट कर उतारने, उनकी पिटाई करने, मोबाइल तोड़ने और प्रताड़ित करने के मामले में पंजीकृत की गई है. बल्दीराय थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की विवेचना शुरू हो गई है.

गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

क्या है पूरा मामला

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना के पांच दिन बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा, जिस पर बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
  • पूरा मामला, छठे चरण के लोकसभा चुनाव के एक दिन पूर्व 11 मई की रात का है.
  • तहरीर के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने अपने पति शिव कुमार सिंह के साथ मछली तालाब से भ्रमण कर लौट रहीं थी.
  • आरोप है कि रास्ते में बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ उनकी गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ उनके पति से अभद्रता की.
  • मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के कपड़े भी फट गए और उनके घर से असलहा लिए जाने की शिकायत भी सामने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details