उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः गठबंधन के बाहुबली प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह सोनू और भाई मोनू पर दर्ज हुई FIR

सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष ने गठबंधन प्रत्याशी बाहुबली चंद्र भद्र सिंह और भाई के खिलाफ जान से मारने की घमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि वोटिंग के दिन गठबंधन प्रत्याशी और उनके भाई ने अपने गुर्गों के साथ बूथ कैप्चिंग की कोशिश की, मना कर ने पर बीजेपी ब्लाक अध्यक्ष के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

बाहुबली पर एफआईआर दर्ज

By

Published : May 21, 2019, 5:11 PM IST

Updated : May 22, 2019, 5:09 PM IST

सुल्तानपुर : लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह और उनके बाहुबली भाई के खिलाफ जिले के कूरेभार थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की तरफ से दर्ज कराया गया है. मुकदमे में जान से मारने की धमकी से कई धाराओं को शामिल किया गया है.

बाहुबली पर एफआईआर दर्ज.


आरोप है कि धनपतगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह सोनू अपने साथियों के साथ आए और बूथ अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह के घर में घुसकर उसे ढूंढने लगे. इस दौरान उन्होंने बूथ अध्यक्ष को गालियां और जान से मारने की धमकी दी.


क्या है पूरा मामला

  • मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के अतरसुमा कला का है.
  • बीजेपी बूथ अध्यक्ष जग प्रसाद जायसवाल ने गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
  • बूथ अध्यक्ष ने बलवा, जान से मारने की धमकी देने और षड्यंत्र रचने का मुकदमा पंजीकृत करवाया है.
  • पीड़ित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी मिलने गया था.
  • उसने अपनी समस्या मुख्यमंत्री योगी को बताई.

पीड़ित ने क्यों दर्ज कराया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा

  • गठबंधन प्रत्याशी फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहा था.
  • मना करने पर अपराधिक प्रवृति के राकेश जो कि पूर्व प्रधान हैं आए और बूथ अध्यक्ष को गाली देने लगे.
  • गठबंधन प्रत्याशी ने 50 लोगों को लेकर बूथ अध्यक्ष को धमकी दी.
  • चौकी इंचार्ज के पहुंचने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
  • ब्लॉक अध्यक्ष जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला, लेकिन स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई.
  • उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की.
Last Updated : May 22, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details