उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सूडान से आए 10 विदेशी प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ FIR दर्ज - सूडान से आए 10 विदेशी नागरिकों पर एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पर्यटक वीजा लेकर धार्मिक प्रचार-प्रसार कर रहे सूडान के 10 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

सी इंदुमती, जिलाधिकारी
सी इंदुमती, जिलाधिकारी

By

Published : Apr 3, 2020, 7:39 PM IST

सुलतानपुर:जिले में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल पर्यटक वीजा लेकर धार्मिक प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहा है. सूडान से आए 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ हुई जांच में यह सच सामने आया है. इन पर विदेशी अधिनियम के तहत नगर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है.

सी इंदुमती, जिलाधिकारी

नियमों के उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज
मार्च माह के अंत में अफ्रीका उपमहाद्वीप के सूडान राष्ट्र से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सुलतानपुर पहुंचा था, जिस पर उसे शहर से सटे बेलाल मस्जिद में रुकवाया गया. स्थानीय लोगों ने उनके भोजन और रहने का प्रबंध किया. जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जामे इस्लामिया कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया.

कॉलेज शहर के बीचों बीच स्थित मदरसा में संचालित होता है, जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं. पुलिस की जांच में यह सच सामने आया कि पर्यटन वीजा के नाम पर यह विदेशी प्रतिनिधिमंडल धार्मिक प्रचार-प्रसार सुलतानपुर में कर रहा था. वीजा नियमों के उल्लंघन करने के मामले में विदेशी अधिनियम के तहत नगर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पर्यटन वीजा की आड़ में धार्मिक प्रचार का कार्य किया जा रहा था. प्रतिनिधिमंडल को कॉलेज में ही क्वारंटाइन किया गया है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details