सुलतानपुर: जिले में ककहरा गांव निवासी एक युवक पर उसके पड़ोसी ने फेसबुक पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.
सुलतानपुर: फेसबुक पर भड़काऊ मेसेज करने वाले पर केस दर्ज - obscene post on facebook
यूपी के सुलतानपुर में धार्मिक भावना भड़काने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मानसू कुमार
पढ़ें: धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
- मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बभंनगवां अंतर्गत ककरहा गांव का है.
- स्थानीय निवासी ननकू मौर्या ने कुड़वार थाने में लिखित तहरीर दी.
- तहरीर में हिंदू भावनाओं को भड़काने का मामला सामने आया है.
- जिस पर पुलिस ने गंभीरता लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक मानसू कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया किकुड़वार थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. धार्मिक भावना प्रभावित करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.