सुलतानपुर: कांग्रेस नेता और वार्ड के सभासद पर डकैती का मुकदमा दर्ज करने के मामले में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. किरायेदार की तहरीर पर मकान मालिक सभासद के खिलाफ की गई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसी नगर कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गये. उन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
नगरपालिका के सभासद सज्जाद खान ने एक मकान बनाया था, जिससे जमीन और मकान खरीदी गयी थी, उसके किरायेदार का स्वामित्व न होने के बावजूद घर से जाने को तैयार नहीं था. इसी के चलते दोनों पक्षों में जबरदस्त विवाद हुआ. विक्रेता मोहम्मद अहमद के भाई एजाज अहमद की पत्नी मोहसिना खातून की तहरीर पर पुलिस ने डकैती का मुकदमा सभासद के खिलाफ पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया.
इस खबर के बाद कांग्रेसियों में गुस्सा देखा गया. वे लोग सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नगर कोतवाली पहुंचे, जहां धरना शुरू कर दिया. नगर कोतवाली में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ेःतांगे पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरे नीचे, वीडियो वायरल