सुलतानपुर: जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में कुछ लोग शांतिपूर्ण ढंग से भू माफियाओं के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे थे. तभी समस्या के समाधान के बजाय प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. ये लोग जिलाधिकारी के पास भू माफियाओं की तरफ से हुए अवैध कब्जे में न्याय मांगने के लिए आए थे.
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानीपुर गांव में अवैध कब्जे के कई मामले सामने आए थे. स्थानीय चौकी बाबूगंज की तरफ से विधिक हस्तक्षेप नहीं किए जाने पर गुरुवार को महिला व पुरुष बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए सत्याग्रह चलाया.