सुल्तानपुर :महिला सिपाही से रेप का आरोपी एक इंस्पेक्टर पिछले कई महीनों से लापता है . इंस्पेक्टर की पत्नी ने कोर्ट में याचिका लगाकर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया था (kidnapping of inspector In Sultanpur). शनिवार को कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस थाने में महिला थाना की तत्कालीन प्रभारी मीरा कुशवाहा और सिपाही पर इंस्पेक्टर के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की कार्रवाई की जा रही है. लापता इंस्पेक्टर का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर निशू तोमर से जुड़ा हुआ है. एसपी कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही की तहरीर पर इस्पेक्टर निशू तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया गया था. दर्ज रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने धमकी देने, गाली गलौज करने और पैसे के लेनदेन की धाराएं भी साथ में लगाई गईं थीं. इस केस की जांच और विवेचना नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय कर रहे थे.