सुलतानपुर: जिले में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मामला सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली के नकराही गांव का है. जहां पूर्व प्रधान मसरूर और वर्तमान प्रधान असलम पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षो में लाठियां चलने लगी और जमकर मारपीट होने लगी, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैयां ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.