उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश: अब सुलतानपुर में चटकी लाठियां, 6 घायल - सुल्तानपुर पुलिस

सुलतानपुर में चुनावी रंजिश के चलते जमकर मारपीट हुई. मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Jun 20, 2021, 2:21 PM IST

सुलतानपुर: जिले में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली के नकराही गांव का है. जहां पूर्व प्रधान मसरूर और वर्तमान प्रधान असलम पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षो में लाठियां चलने लगी और जमकर मारपीट होने लगी, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैयां ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. अराजकता फैलाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. आपको बता दें कि इस मारपीट में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:सुलतानपुर में लहराया पूर्वांचल का दूसरा ऊंचा तिरंगा, राष्ट्रध्वज को एसपी ने दी सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details