उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के सामने दबंगों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - two parties fight over land dispute

यूपी के सुलतानपुर में दबंगों ने पुलिस पीआरबी के सामने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिटाई से सभी बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस मूक दर्शक बनी लोगों को पिटती देखती रही.

डायल 100 के सामने दबंगो की दबंगई.

By

Published : Aug 16, 2019, 11:40 PM IST

सुलतानपुर: अपराधियों में खाकी का खौफ कम होता जा रहा है. दबंग अब पुलिस के सामने ही लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां दबंगों ने ग्रामीणों की पुलिस के सामने जमकर पिटाई की. पुलिस पूरे घटनाक्रम को मूक दर्शक बनी देखती रही. घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

डायल 100 के सामने दबंगों की दबंगई.

डायल 100 के सामने दबंगों की दबंगई

  • प्रकरण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मौलानापुर गांव से जुड़ा हुआ है.
  • दो पक्ष जमीन के विवाद को लेकर पैमाइश कर रहे थे.
  • राजस्व और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी.
  • डायल 100 वाहन पीआरबी के सामने दबंग ने पीड़ित महिला और ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
  • दबंगों ने पीड़ित पर पुलिस के सामने ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पढें-सुलतानपुर में ट्रक की टक्कर से दिव्यांग की मौत

घायलों की स्थिति नाजुक होने पर सभी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना में कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. लिहाजा पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. प्रकरण सामने आया है. इसमें जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी.
-शिवराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details