उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस बोली- 'हत्या होने पर करेंगे कार्रवाई'

सुलतानपुर में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. पीड़ितों का कहना है कि "मामले की शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने कहा कि हत्या होने पर कार्रवाई करेंगे."

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Mar 17, 2021, 8:46 PM IST

सुलतानपुर: जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा ग्राम पंचायत में संपत्ति के विवाद को लेकर एक साल से दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. मंगलवार की सुबह भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद के दौरान जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष गोसाईगंज श्याम नारायण पांडे मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को विवाद से बचने की सलाह दी गई है. गंभीर रूप से घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि 3 लोगों के आने की सूचना मिली है, जिसमें से एक को भर्ती किया गया है. 2 का ओपीडी में इलाज कराया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलबीर सिंह का कहना है कि "पीड़ितों का यह आरोप निराधार है. पुलिस ऐसी बात नहीं कह सकती है. मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details