उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने पुलिस वैन को घेरकर आरोपियों को छुड़ाया - sultanpur news

यूपी के सुलतानपुर में आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस की गाड़ी को रोकर दबंगों ने आरोपियों को छुड़ा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुलतानपुर.
सुलतानपुर.

By

Published : Mar 30, 2021, 6:38 PM IST

सुलतानपुरः जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश में आमने-सामने हुए दो पक्ष पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को दबंगों की दंबगई का सामना करना पड़ा. आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस की गाड़ी को रोकर दबंगों ने आरोपियों को छुड़ा ले गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुलतानपुर.

खाकी के सामने मचाया उत्पात
जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलियापुर गांव में रवि यादव और हेमराज के बीच पंचायत चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच मंगलवार को हेमराज पक्ष लोगों ने रवि यादव की दीवार ढहा दी. दीवार गिरने की घटना पर रवि यादव अपने साथियों के साथ हेमराज के घर पहुंचा और तोड़फोड़ करने के साथ उत्पात मचाया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानून व्यवस्था हाथ में ले रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाने लगी. इसी बीच दबंग लोगों ने पुलिस वाहन को कब्जे में ले लिया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों को छुड़ा लिया. हलियापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद की सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे.

ये भी पढ़ें-4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस दर्ज कर रही तीन मुकदमा
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि हेमराज के पक्ष ने रवि यादव की दीवार गिरा दी. वहीं रवि यादव ने हेमराज के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ले जा रही थी. इसी बीच कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को छुड़ाया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा तीसरा मुकदमा आरोपियों के छुड़ाने का भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details