सुलातनपुरःअखंड नगर थाना क्षेत्र में रविवार को ससुर ने अपनी चचेरी बहू की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गंभीर स्थिति में बहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज करने से पहले ही चिकित्सक ने बहू को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को रविवार की देर रात हिरासत में लिया है.
थाना पुलिस ने बताया कि अखंड नगर थाना क्षेत्र के हमजापुर राहुल नगर गांव में शमसुद्दीन की पत्नी फूलजहां अपनी बेटी मुस्कान और बेटे साहिल के साथ रहती थी. पति मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्चा चलाता था. घर से सटा मकान मुस्तफा का है, जो मृतका का ससुर बताया जाता है. मुस्तफा रविवार की शाम नशे में धुत होकर घर आया था, जहां पर फूलजहां से उसकी गाली-गलौज होने लगी. बात ही बात में मुस्तफा ने बहू फूलजहां पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में घटना को अंजाम देने के बाद मुस्तफा फरार हो गया था.