उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Sultanpur : शराबी ससुर ने लाठी से पीट-पीटकर चचेरी बहू की हत्या कर दी - Sultanpur latest news

सुलतानपुर जिले में शराबी ससुर ने चचेरी बहू की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर (Murder In Sultanpur) दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लिया है.

etv bharat
अखंड नगर थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 16, 2023, 9:01 AM IST

सुलातनपुरःअखंड नगर थाना क्षेत्र में रविवार को ससुर ने अपनी चचेरी बहू की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गंभीर स्थिति में बहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज करने से पहले ही चिकित्सक ने बहू को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को रविवार की देर रात हिरासत में लिया है.

थाना पुलिस ने बताया कि अखंड नगर थाना क्षेत्र के हमजापुर राहुल नगर गांव में शमसुद्दीन की पत्नी फूलजहां अपनी बेटी मुस्कान और बेटे साहिल के साथ रहती थी. पति मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्चा चलाता था. घर से सटा मकान मुस्तफा का है, जो मृतका का ससुर बताया जाता है. मुस्तफा रविवार की शाम नशे में धुत होकर घर आया था, जहां पर फूलजहां से उसकी गाली-गलौज होने लगी. बात ही बात में मुस्तफा ने बहू फूलजहां पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में घटना को अंजाम देने के बाद मुस्तफा फरार हो गया था.

अखंड नगर थाना अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को भांपते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच गए. जांच पड़ताल के दौरान मुस्तफा को दोषी पाया गया और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुस्तफा को हिरासत में लिया है. . ग्रामीणों का कहना है कि मुस्तफा शराबी और लड़ने वाला आदमी है, जो अमूमन लोगों से लड़ाई झगड़ा किया करता है. वहीं, घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी ससुर को हिरासत में लिया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ेंः Murder In Mathura : पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, नहीं हो सकी शिनाख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details