सुलतानपुरः जिले के नगर कोतवाली में बच्ची की परवरिश और देखभाल को लेकर ससुर और दामाद की आपस में झड़प हो गई. आपसी विवाद में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने दामाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंच रास्ते चौराहे के पास बुधवार की रात अमीर हसन उर्फ लंगर और उनके दामाद में विवाद हो गया. 60 वर्षीय अमीर हसन अपनी नातिन की परवरिश को लेकर दामाद से भिड़ गए. विवाद देखकर परिजन मौके पर आ गए, लेकिन ससुर-दामाद के विवाद में ससुर की जान चली गई. आनन-फानन में आस पड़ोस के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, गभडिया चौकी इंचार्ज विकास गुप्ता, पयागीपुर चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, नगर के निरालानगर चौकी इंचार्ज नियाजी हुसैन और शाहगंज के संतोष शुक्ला के साथ बस स्टेशन के आनंद श्रीवास्तव दारोगा भी मौके पर पहुंचे.
बच्ची की परवरिश को लेकर विवाद, दामाद के हमले से ससुर की हुई मौत - नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय
सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बच्ची की परवरिश और देखभाल को लेकर ससुर और दामाद की आपस में झड़प हो गई. दोनों के आपसी विवाद में ससुर की मौत हो गई.
नगर कोतवाली क्षेत्र