सुलतानपुर:जिले के हलियापुर कस्बे में मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं राजस्व विभाग मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सुलतानपुर में कच्चा मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत - कच्चा मकान गिर गया
यूपी के सुलतानपुर जिले में कच्चा मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. वहीं घायल मां और बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में एसडीएम ने राजस्व की टीम को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
दुर्घटना में मां-बेटी घायल.
सुलतानपुर जिले के हलियापुर कस्बे में रामअचल का कच्चा मकान बारिश का कहर सह नहीं पाया और गुरुवार सुबह ढह गया. मलबे में दबकर रामअचल और उनके पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां मां-बेटी का इलाज जारी है. एसडीएम ने राजस्व की टीम को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं.