उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलसे - celestial lightning fall in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि, तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
आसमान से गिरी 'मौत की बिजली'

By

Published : Feb 22, 2020, 6:47 AM IST

सुलतानपुर: जिले में बल्दीराय तहसील अंतर्गत हलियापुर गांव में एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे झोपड़ी में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को बल्दीराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई.

बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चे गम्भीर रूप से झुलसे

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को पीड़ित परिवार के सभी लोग झोपड़ी में बैठे थे. इसी दौरान झोपड़ी पर बिजली गिरने से परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी बल्दीराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान परिवार के मुखिया दिलीप और उनके पुत्र राजकुमार की मौत हो गई.

वहीं, हादसे में गम्भीर रूप से झुलसे कुमकुम ( 8 वर्ष ), नेहा ( 3 वर्ष ), योगेश ( 3 वर्ष ) को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जहां हैं उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. बल्दीराय एसडीएम प्रिया सिंह ने पिता-पुत्र की मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि, पीड़ित परिवार छत्तीसगढ़ राज्य के महासुमन जिले के पारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. और सुलतानपुर के हलियापुर गांव में ईंटर भट्टे पर काम करता था.

इसे भी पढ़ें-राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details