उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से रेप के दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 10 साल के कारावास की सजा - सुलतानपुर का समाचार

नाबालिग स्कूली छात्रा से रेप के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

कोर्ट ने सुनाई 10 साल के कारावास की सजा
कोर्ट ने सुनाई 10 साल के कारावास की सजा

By

Published : Dec 18, 2021, 9:30 PM IST

सुलतानपुरः बाराबंकी के नियामतपुर निवासी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने स्कूल गई किशोरी को भगाने और रेप करने का दोषी ठहराया है. शनिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत ने उसे 10 साल की कठोर कारावास की सजा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां के रहने वाले पीड़ित ने 28 अक्टूर 2010 की घटना बताते हुए 25 मई 2011 को बल्दीराय पुलिस को तहरीर दी. पीड़ित पक्ष के आरोप के मुताबिक घटना के दिन उसकी 14 साल की बेटी पढ़ने के लिए गई थी. इसी दौरान आरोपी आशीष मिश्रा पुत्र देशराज मिश्रा निवासी भटमऊ थाना मवई जिला अयोध्या, हालांकि हाल का पता ग्राम नियामतपुर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

कोर्ट ने सुनाई 10 साल के कारावास की सजा

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद अपनी तफ्तीश पूरी कर आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया. मामले का विचारण एफटीसी प्रथम की अदालत में चला. इस दौरान अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता ने अभियोजन गवाहों की गवाही दिलवाते हुए आरोपी आशीष मिश्रा को ही घटना का जिम्मेदार ठहराया.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर में बेटे ने बाप पर दागी गोलियां, मुकदमा दर्ज

वहीं बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों और तर्कों को पेशकर आरोपी को बेकसूर बताया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज कल्पराज सिंह ने आरोपी को बहलाकर भगाकर ले जाने और रेप के आरोप में दोषी ठहराया. जिसकी सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे 10 साल के कारावास और 40 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details